One and half month old innocent of Delhi's youngest patient died on Saturday due to corona virus infection. He was admitted to the ICU of Kalavati Saran Hospital, affiliated to Lady Hardinge Medical College, Delhi. His report came positive a day earlier. Innocent's father's report has also come positive. Meanwhile, AIIMS also found a nursing officer and her 20-month-old baby infected.
कोरोना वायरस के संक्रमण से शनिवार को दिल्ली के सबसे छोटे मरीज डेढ़ माह के मासूम की मौत हो गई। वह दिल्ली स्थित लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज से जुड़े कलावती सरन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती था। एक दिन पहले ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मासूम के पिता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उधर, एम्स में भी एक नर्सिंग अधिकारी और उनका 20 माह का बच्चा संक्रमित पाया गया है।
#DelhiCoronavirus #ChildDeath #IndiaCoronavirus